-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Solan के लिए राहत भरी खबर, 43 में से 39 की रिपोर्ट नेगेटिव
सोलन। कोरोना संकट के बीच सोलन (Solan) से राहत भरी खबर आ रही है,यहां 43 भेजे गए सैंपल में से 39 की रिपोर्ट नेगेटिव (Negative) बताई गई है, जबकि 4 की रिपोर्ट आनी बाकी है। सीएमओ डाॅ एनके गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा आज 106 व्यक्तियों के रक्त नमूने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। इन 106 रक्त नमूनों में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 27 नागरिक अस्पताल बद्दी से 39, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 13 तथा ईएसआई परवाणू से 27 सैंपल कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हमीरपुर में 4 और Corona Positive, मुंबई से जुड़ी है सभी की ट्रैवल हिस्ट्री
सीएमओ ने बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारेनटाइन संबंधी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों की अनुपालना ना केवल बाहर से आने वाले व्यक्तियों के परिवारों अपितु समाज को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने में सहायक सिद्ध होगी। डाॅ गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें।