-
Advertisement
कुल्लू नगर परिषद पर Congress का कब्जा, गोपाल कृष्ण महंत दूसरी बार बने अध्यक्ष
कुल्लू। जिला में आज नगर परिषद( Nager parishad) के चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाई गई। नगर परिषद कुल्लू में कांग्रेस( congress) के 8 पार्षदों के समर्थन के साथ गोपालकृष्ण महंत दूसरी बार अध्यक्ष बने वहीं उपाध्यक्ष के पद पर आशा महंत काबिज़ हुई। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया( SDM Kullu Amit Guleria) ने 11 बजे नगर परिषद के कार्यालय में सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। बीजेपी समर्थित तीन पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे। आज जिन पार्शदों ने शपथ ली उनमें वार्ड नंबर 1 से आशा महंत , 2 से कुब्जा ठाकुर , 3 से निर्मला देवी , 5 से राजकुमार खान , 6 से गोपाल कृष्ण महंत, 7 से राजेश ठाकुर , 9 से चंदन प्रेमी , 11 से अमीना राज शामिल है। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए गोपाल कृष्ण महंत ने नामांकन भरा, जिसका समर्थन वार्ड 9 के पार्षद चंदन प्रेमी ने किया। इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए आशा महंत ने नामांकन भरा और पाल कृष्ण महंत ने आशा महंत का समर्थन किया। जिसके बाद एसडीए कुल्लू अमित गुलेरिया ने गोपाल कृष्ण महंत को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और आशा महंत को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
ये भी पढ़े: वार्ड सदस्य का चुनाव भी नहीं जीत पाए सांसद के भाई, 20 वोटों से मिली हार
शपथ ग्रहण के बाद नगर परिषद कार्यालय में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर जश्न मनाया। इस दौरान गोपाल महंत ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में शहर वासियों का हाउस टैक्स नहीं वसूला जाएगा। आय के लिए नए संसाधनों को तैयार किया जाएगा। सभी 11 वार्डों में विकास कार्य होंगे। कूड़ा कचरा के निस्तारण के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे ताकि शहर में कहीं पर भी गंदगी ना रहे इसका समाधान किया जाएगा। सदर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि बहुत बढ़िया समन्वय के साथ नगर परिषद कुल्लू में कांग्रेस पार्टी ने कब्जा किया है और सभी पार्षदों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए अपना सहयोग दिया है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group