-
Advertisement
सुबह की अच्छी खबर-सस्ती दर पर मिलेगी दाल और कुकिंग ऑयल
मंगलवार सुबह-सवेरे हम आपकी रसोई से जुड़ी एक बेहद खुश करने वाली खबर लेकर सामने आए हैं। आप समझ गए होंगे ना कि हम बात करने जा रहे हैं खाने-पीने की चीजों की। बढ़ती कीमतों के बीच अच्छी खबर ये है कि महंगाई से रहत देने के लिए सरकार ने दालों और पाम ऑयल (Palm Oil) पर इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty) में कटौती की घोषणा की है। खाद्य मुद्रास्फीति पर काबू पाने की कोशिशों के तहत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से आने वाली दाल पर आयात शुल्क शून्य कर दिया है और अमेरिका से आने वाली दाल पर शुल्क 30% से घटाकर 22% कर दिया है। सरकार ने कच्चे पाम तेल पर भी सेस को 7.5% से घटाकर 5% कर दिया है। हालांकि, मूंग के आयात के लिए विंडो को करीब दो महीने के लिए बंद करने के अचानक फैसले ने उद्योग को चौंका दिया है, जो पहले से ही आयात कॉन्ट्रैक्ट कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, चाहिए होंगे ये दस्तावेज
मौजूदा समय में दाल की घरेलू कीमतें 70.73 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रही है, जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 64 रुपए प्रति किलोग्राम है। हालांकि रबी की अच्छी दाल की फसल की कटाई इसी महीने शुरू हो गई है, ऐसे में व्यापारी शुल्क में कटौती के समय को लेकर हैरान हैं। सरकार (Government) के इस कदम से आम जनता को कीमतों के मुद्दे पर राहत मिलने की उम्मीद जगी है। क्योंकि नवंबर में थोड़ी गिरावट के बाद कुकिंग ऑयल (Cooking Oil) की कीमतें भी बढ़ रही हैं। सरसों के तेल की कीमतें अपने पहले के उच्चतम स्तर 175 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। 13 फरवरी से आयातित पाम तेल पर शुल्क में कटौती के निर्णय से घरेलू रिफाइनिंग में 60% की वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि कच्चे पाम तेल और रिफाइंड पाम तेल के बीच शुल्क अंतर 5.5% से बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया है। उद्योग जगत को उम्मीद है कि कच्चे और रिफाइंड पाम तेल के आयात का मौजूदा अनुपात क्रमशः 50-50 है, जो अब कच्चे पाम तेल के पक्ष में बदल जाएगा।