-
Advertisement
SMS Scam के खिलाफ फ्रंटफुट पर खेली सरकार, ब्लैकलिस्ट कर डाली कई कंपनियां
Cyber Crime: नेशनल डेस्क। साइबर क्राइम (Cyber Crime) को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई कंपनियों को ब्लैकलिस्ट (Blacklist) कर दिया है। आजकल लोगों को ठगने के लिए शातिर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, जिनमें से एक है SMS स्कैम। इसमें लोगों को कई तरह के ऑफर और स्कीम का लालच देकर फंसाया जाता है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DOT) और गृह मंत्रालय ने मिलकर लोगों को SMS स्कैम (SMS Scam) से बचाने के लिए ‘संचार साथी’ (Communication Saathi) कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत ही कई कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है और अन्य कार्रवाई भी की गई है।
10,000 से ज्यादा धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजे गए
इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए 8 तरीके के SMS हेडर (SMS Header) का पता लगाया है। पिछले 3 महीने में इन हेडर का इस्तेमाल कर 10,000 से ज्यादा धोखाधड़ी के मैसेज भेजे गए हैं। अब सरकार ने इन हेडर का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। इसके साथ ही इन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए गए 73 SMS हेडर और 1522 SMS टेम्पलेट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है। अब इनमें से किसी भी प्रमुख संस्था, SMS हेडर या टेम्पलेट का इस्तेमाल SMS भेजने के लिए नहीं किया जा सकता है। वहीं, टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को अगर संदिग्ध मैसेज (Suspicious Messages) मिलता है तो उसे बिना देर किए संचार साथी पर उपलब्ध चक्षु सुविधा का इस्तेमाल करते हुए सूचना देनी चाहिए। इससे साइबर क्राइम से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी।