-
Advertisement
हरोली में बीएएमएस कोर्स के लिए प्रयास कर रही सरकार: मुकेश अग्निहोत्री
सुनैना जसवाल/हरोली (ऊना)। हिमाचल सरकार हरोली में आयुर्वेद की शिक्षा (Ayurvedic Education) युवाओं के घर के नजदीक ही दिलाने के लिए बीएएमएस का कोर्स शुरू करने पर विचार कर रही है। यह बात डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को यहां एक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के बाद मीडिया से कही। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब (Education Hub) बनकर उभरा है। यहां पर आधारभूत रूप से शिक्षा को मजबूत करने के लिए सभी प्रयास पहले ही मुकम्मल कर दिए गए थे, जबकि अब उच्च शिक्षण संस्थानों की मौजूदगी से हरोली शिक्षा के मानचित्र पर उभर कर सामने आया है।
…ताकि शिक्षा के लिए शहर छोड़ना न पड़े
डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ते हुए हरोली में आयुर्वेद का ज्ञान देने के लिए बीएएमएस जैसे कोर्स शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि छात्र-छात्राओं को घर पर चिकित्सा शिक्षा (Medical Education) उपलब्ध कराई जा सके। मुकेश अग्निहोत्री ने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।