-
Advertisement
अस्पताल में बम रखा है, जल्द धमाका होगा… इस मेल से चंडीगढ़ में दहशत
Blast Threat In Chandigarh : चंडीगढ़। चंडीगढ़ के एक सरकारी अस्पताल (Chandigarh Hospital) में एक मेल आया जिसने आस पास के इलाके में दहशत मचा कर रख दी है। इस मेल में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी (Threatened to Blast in Hospital) लिखी है। मेल में लिखा है-अस्पताल में बम रखा गया है। जल्द ही धमाका होगा और तुम सब मारे जाओगे। इसके अलावा चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पुलिस टीमें तैनात, खाली कराया इलाका
चंडीगढ़ के 32 सेक्टर स्थित गवर्नमेंट मेडिकल रिसर्च हॉस्पिटल (Government Medical Research Hospital) और चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हॉस्पिटल के मनोवैज्ञानिक विभाग (Psychological department) में धमकी वाला यह ईमेल पहुंचा है। धमकी मिलते ही अस्पताल के प्रशासनिक व सिक्योरिटी अधिकारियों ने हरकत में आते हुए सूचना चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) को दी। जिसके बाद बम स्क्वायड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य कई जांच टीमें अस्पताल में पहुंची। इसके साथ ही अस्पताल को भी खाली करवाया गया है। हालांकि, टीमें अपना काम कर रही हैं लेकिन अस्पताल का चप्पा चप्पा खंगालने के बाद भी अभी तक कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट में बढ़ाई सुरक्षा
उधर, चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद से ही, सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर भी जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि मेल में लिखा था- अस्पताल में बम रखा गया है। जल्द ही धमाका होगा और तुम सब मारे जाओगे। पुलिस का कहना है कि पौने दस बजे से लेकर सवा दस बजे तक बार बार मेल भेजा गया है। वहीं, मेल में चंडीगढ़ के साथ दिल्ली और दक्षिण भारत के भी कई मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने आस पास के इलाके को भी खाली करवा दिया है।