-
Advertisement
राजगढ़ में General Store में बेचा जा रहा था सरकारी राशन, दालें और तेल बरामद
राजगढ़। शहर के एक जनरल स्टोर (General Store) में सरकारी राशन और शराब बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्टोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामला राजगढ़ (Rajgarh) के पबियाना का है। मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस की टीम गश्त पर पबियाना पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही जनरल स्टोर के पास से दो लोग भाग गए। पुलिस ने जनरल स्टोर के भीतर जाकर देखा तो राजेंद्र सिंह वहां बैठा था।
यह भी पढ़ें: CM तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव लोगों में दो Mandi और एक सुंदरनगर का
पुलिस (Police) ने जब दुकान की तलाशी ली तो तीन बोतल देसी शराब, एक-एक किलो के 48 पैकेट उड़द दाल, 13 किलोग्राम चना दाल, छह सरसों के तेल के पैकिट बरामद किए, जिन पर हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट सप्लाई ऑन सब्सिडाइज रेट लिखा पाया। पूछताछ करने पर दुकानदार राजेंद्र ने बताया कि यह सरकारी राशन का डिपो है। जब इस संबंध में उससे दस्तावेज मांगे गए तो वह सरकारी डिपो सम्बंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया। इस पर पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।