-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/06/india-china-2.jpg)
बड़ी खबर: चीन से हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए; China के 43 सैनिक हताहत
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से इस बात का दावा किया गया है कि लद्दाख की गालवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं। इसके साथ ही इस बात का पुष्ट दावा किया गया है कि इस झड़प के दौरान चीनी सेना के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इसमें से कुछ की मौत हो गई है और कुछ जख्मी हुए हैं। भारतीय सेना ने देर शाम इस घटना की पुष्टि कर दी है। भारतीय सेना ने बताया कि 17 भारतीय सैनिक जो स्टैंड-ऑफ स्थान पर ड्यूटी की लाइन में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। भारतीय सेना राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: India-China सीमा तनावः किन्नौर और लाहुल स्पीति की सीमाओं पर हाई अलर्ट
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई, जिसमें एक अफसर और दो सैनिक शहीद हुए हैं। वहीं इस झड़प पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा है कि चीनी पक्ष गलवान वैली में LAC का सम्मान करते हुए पीछे चला गया, लेकिन चीन के द्वारा स्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश करने पर 15 जून को एक हिंसक झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों के लोगों की मौत हुई है, इससे बचा जा सकता था। हालांकि इस दौरान शहीद हुए सैनिकों की संख्या स्पष्ट नहीं की गई थी।