-
Advertisement
Accident: शिमला में सोई हुई बच्ची के ऊपर चढ़ा दी सरकारी गाड़ी
शिमला में एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हुआ है। राजधानी में ओक ओवर के समीप गाड़ी ने 3 साल की बच्ची को कुचल डाला। बच्ची ने आईजीएमसी( IGMC) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना हरियाणा सर्किट हाउस के समीप की है, यहां पर सोई हुई 3 साल की बच्ची (Sleeping Girl) पर चालक ने सरकारी गाड़ी (Government Vehicle) चढ़ा दी। ये छोटी बच्ची झारखंड के मजदूरों की है।
यहां पर लंबे समय से मजदूर काम कर रहे है और उन्हीं में से एक मजदूर की ये बच्ची है। घायल बच्ची को इलाज के लिए IGMC ले जाया गया है। IGMC के CMO डॉ. महेश ने बताया बच्ची की हालत स्थिर है। पेट पर टायर चढ़ जाने के कारण हालत नाज़ुक है। उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।