-
Advertisement

सहारा योजना को जारी रखेगी सरकार , सीएम सुक्खू बोले- नियमों में संशोधन की जरूरत
SAHARA Yojana: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में आज प्रश्नकाल के दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री सहारा योजना ( Mukhya Mantri SAHARA Yojana) बंद नहीं होगी , सरकार इसको जारी रखेंगी लेकिन इसके नियमों में संशोधन की जरूरत है। इसके लिए 140 करोड़ की राशि हमारी सरकार ने जारी की है। सीएम सुक्खू ने सदन में आश्वासन दिया कि ये योजना पूर्व की जयराम ठाकुर की बीजेपी सरकार ने शुरू की है। इसमें लाभार्थी को हर महीने 3 हजार मासिक पेंशन दी जाती है। सीएम ने कहा कि सहारा योजना से किसी को बाहर नहीं किया जाएगा, जितनी पेंशन बची है जारी की जाएगी।
जल्द ही बाकी लाभार्थियों को पेंशन दी जाएगी
इससे पहले बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने सवाल ने पूछा, तीन वर्षों में दिनांक 20 फरवरी, 2025 तक प्रदेश में सहारा योजना के अन्तर्गत कितने पात्र व्यक्तियों को पेंशन प्रदान की जा चुकी है और कितने लोगों को वर्तमान में प्रदान की जा रही है, ब्यौरा जिलावार लाभार्थियों के नाम व पते सहित दें। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि 33181 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। शांडिल ने कहा कि कई बार दस्तावेज पूरे नहीं होते हैं। जीवन प्रमाणपत्र, अन्य दस्तावेजों को अपलोड करना बहुत जरूरी है। यह आशा वर्करों से आते हैं। वह क्या सुनिश्चित करेंगे कि समय पर मिले। इस योजना में हम हर लाभार्थियों महीने 3 लाख रुपए मासिक पेंशन दे रहे हैं। रणधीर शर्मा ने पूछा कि 1100 पेंडिंग लाभार्थियों को कब तक पेंशन दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जल्द ही बाकी लाभार्थियों को पेंशन दी जाएगी। भरमौर से विधायक जनकराज ने कहा कि कई बार सरकारी कर्मचारी होने की स्थिति में बात कर सहारा योजना लाभार्थियों को पेंशन से बाहर किया जाता है। इसे भी देखा जाना चाहिए।
लोग बिस्तर पर पड़े हैं, मगर दूसरों के ही सहारे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सहारा योजना में अभी पेंडेंसी अभी अधिक है। बहुत से ऐसे केस है जिनको 8 महीने से पैसा नहीं गया है। ऐसा मामला है कि लोग बिस्तर पर पड़े हैं, मगर दूसरों के ही सहारे हैं। बहुत से मामले ऐसे हैं कि उन्हें साल भर से पैसा नहीं गया। तुरंत पैसा सुनिश्चित करें। जल्दी वैरिफिकेशन भी करें।
संजू चौधरी