-
Advertisement
महिलाओं को तीर्थ यात्रा करवाएगी सुख सरकारः महिला दिवस पर बोले मुकेश
ऊना। जिला मुख्यालय के नजदीकी समूर कलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री रहे। इस मौके पर महिलाओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को जल्द ही तीर्थ यात्रा पर ले जाने का काम शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकार के गठन में भी महिलाओं की भूमिका शानदार रही है। महिलाओं को लेकर जो वायदा कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व किया था उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में स्थित मंदिरों की भव्यता के लिए काम कर रही है और इन मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ- साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई
महिला दिवस समारोह के दौरान आईसीडीएस के तहत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ताओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला वर्ग को समर्पित प्रस्तुतियों के माध्यम से जहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया वही साथ ही उन्होंने समाज और देश के उत्थान व विकास में महिलाओं द्वारा दिए जा रहे योगदान की भी झांकी प्रस्तुत की।
इस दौरान विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा करने के साथ साथ नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी करवाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये गए जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।