-
Advertisement
रोजगार की दौड़ छोड़कर स्टार्टअप में जाएं युवा: राज्यपाल, नौणी में बंटी डिग्रियां
नरेंद्र कुमार/ सोलन। राज्यपाल और नौणी यूनिवर्सिटी (Anuni University) के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को आयोजित 12वें दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) में 1300 से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधियां बांटी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) भी उपस्थित थे।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल सरकार की स्टार्टअप योजना (Startup Schemes) का जिक्र करते हुए कहा कि इनका मकसद यही है कि युवा रोजगार के पीछे दौड़ने की जगह स्वरोजगार की क्षेत्र में आगे बढ़े। समारोह में राज्यपाल और सीएम ने औद्यानिकी एवं वानिकी, बीटेक, बायोटेक्नोलॉजी और एमबीए कार्यक्रमों में 658 स्नातक, और 565 स्नातकोत्तर और 88 डॉक्टरेट डिग्रियों सहित कुल 1,311 डिग्रियां प्रदान (Degrees Prfesented) कीं। इसके अलावा 23 स्वर्ण पदक और 773 मेरिट प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
प्राकृतिक खेती से भी जुड़ेंगे युवा: सीएम
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को प्राकृतिक खेती (Natural Farming) से भी जोड़ेगी। इसके लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी कमी नहीं आने देगी।