-
Advertisement
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाली किन्नौरी नाटी, स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता से भी मिले
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) किन्नौरी संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य में भाग लेने से अपने आप को नहीं रोक पाए। यह उनका अपना अलग ही अनुभव था, जिसपर उन्होंने कहा यहां आकर लगा कि हिमाचल (Himachal) आना सार्थक हुआ है। यहां की संस्कृति सचमुच बेजोड़ है और लोगों में जो अपनापन है, वह देश के अन्य किसी भी हिस्से में देखने को नहीं मिलता है। राज्यपाल शुक्रवार को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जनजातीय जिला किन्नौर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल के तौर पर यह उनका जनजातीय क्षेत्र किन्नौर (Kinnaur) का पहला दौरा है। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programme) भी प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने परिवार के साथ रेल कार से किया शिमला से कालका का सफर
लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किन्नौर की अपनी एक अलग पहचान है। यहां की समृद्ध संस्कृति काफी आकर्षक है, जिसका संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति के बारे में बताया जाना चाहिए, ताकि वह इसपर गर्व कर सके। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तब तक जीवित रहता है जब तक वह अपनी संस्कृति से जुड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की पहचान यहां के पहाड़, वन व नदियां हैं। संस्कृति के साथ-साथ प्रकृति का संरक्षण और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि की सार्थकता इसी में है कि हम स्वच्छता को जीवन में अपनाएं।
बंडारू दत्तात्रेय ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को दी जीत की बधाई
बंडारू दत्तात्रेय ने नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विकास का नया दायित्व मिला है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे लोगों की जन आकांक्षाओं पर खतरा उतरे और ग्रामीण स्तर पर विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वोकल फार लोकल का नारा दिया है, जो जनजातीय क्षेत्र किन्नौर के लिए ज्यादा सार्थक है। यहां अधिकांश शिल्पकला, बुनाई व अन्य उत्पाद स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाते हैं, जिन्हें अधिक व्यापक स्तर पर विपणन व प्रचार की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता से की भेंट
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने किन्नौर प्रवास के दौरान शुक्रवार को कल्पा के परिधि गृह में स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय श्याम सरण नेगी (Shyam Saran Negi) से मुलाकात की। राज्यपाल ने श्याम सरण नेगी द्वारा मतदाताओं को समय-समय पर जागरूक करने व मजबूत लोकतंत्र के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने नेगी को सम्मानित किया। इसके बाद राज्यपाल ने कल्पा के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा सेब बागीचों का भ्रमण भी किया।