-
Advertisement
राज्यपाल ने नाईयों को बांटी पीपीई किट
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने राजभवन में राज्य रेडक्रॉस (Red Cross) अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर के साथ सोसायटी के माध्यम से नाईयों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) वितरित किए। हेयर ड्रैसर एवं ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के प्रधान राजेश गंगोत्रा ने इस अवसर पर 81 पीपीई किट (PPE Kit) प्राप्त किए, जिन्हें जरूरतमंद नाईयों को बांटा जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं और इस दौर में नाईयों को भी कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना और सावधानी बरतने से कोरोना (Corona) महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उचित शारीरिक दूरी बनाए रखने और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने पर उपभोक्ता उनके पास आ सकते हैं और वे अपना कामधंधा आरंभ कर सकते हैं।