- Advertisement -
बिलासपुर। जेएंडके से सटी 17 हजार बीघा विवादित जमीन का जल्द ही हल निकाला जाएगा। इसके लिए जेएंडके के राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे इस विवादित जमीन को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह बात सीएम सुक्खू ने शनिवार को बिलासपुर के विजयपुर में जेपी नड्डा के घर उनके बेटे की शादी समारोह में कही। सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित है और जो वायदे जनता के साथ किए हैं वह क्रमवद्ध पूरे किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले सीएम सुक्खू और अन्य नेताओं ने बिलासपुरी धाम का लुत्फ लिया। इसके बाद सीएम सुन्हाणी हैलीपैड पहुंचे जहां से हैलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। सीएम हवाई मार्ग से श्रीनगर जाएंगे और वहां पर उनका राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम है। इसके तहत सीएम जेएंडके के राज्यपाल से भेंटकर जमीनी विवाद का हल निकालने का प्रयास करेंगे।
JP-Nadda
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के छोटे बेटे हरीश की शादी की धाम शनिवार को बिलासपुर (Bilaspur) के विजयपुर में आयोजित की गई। इस रिसेप्शन पार्टी में प्रदेश के कई बड़े लोगांे ने शिरकत की। शादी में शामिल होने वालों में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu), डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) समेत करीब 2800 मेहमान पहुंचे। इन मेहमानों ने जहां बिलासपुर धाम का स्वाद चखा, वहीं वर वधू को आशीर्वाद दिया। बता दें कि नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा (Harish Nadda) की शादी राजस्थान के जयपुर में हुई थी। उसके बाद बीते रोज ही जेपी नड्डा अपनी बहू रिद्धि को लेकर बिलासपुर पहुंचे।
JP-Nadda
बताया जा रहा है कि शादी की रिसेप्शन में पहुंचने वाले मेहमानों का हिमाचली पारंपरिक लोकनृत्य, वाद्य यंत्रों से स्वागत किया गया। वहीं घर को चारों तरफ से फूल.मालाओं व रंग-बिरंगी लाइटों और टेंट के साथ सजाया गया है। नड्डा के घर विजयपुर में नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए सबसे पहले राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Vishwanath Arlekar) पहुंचे। उन्होंने यहां पर मौजूद ग्रामीणों से भी मुलाकात की। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश की 25 जनवरी जयपुर में शादी हुई। उनकी शादी जयपुर के होटल व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हुई।
- Advertisement -