- Advertisement -
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) के छोटे बेटे हरीश नड्डा (Harish Nadda) भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी जयपुर के होटल व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हुई है। उनकी शादी राजस्थान के जयपुर के राजमहल पैलेस होटल में संपन्न हुई। जेपी नड्डा अब अपनी बहू (daughter-in-law) रिद्धि के साथ जयपुर से विदाई लेकर वहां से हिमाचल के लिए निकल पड़े हैं। हालांकि वह आज रात दिल्ली में रूकेंगे और कल दोपहर बिलासपुर के विजयनगर अपने घर पहुंचेंगे। जेपी नड्डा ने 28 जनवरी को बिलासपुर (Bilaspur) के विजयपुर में अपने बेटे की शादी की रिसेप्शन रखी है।
दूसरी रिसेप्शन 5 फरवरी को दिल्ली में रखी गई है। बिलासपुर में 28 को होने वाली रिसेप्शन (Marriage reception) में नड्डा ने अपने पैतृक गांव विजयपुर में करीब 2800 मेहमानों को आमंत्रित किया है। इसके अलावा दिल्ली में होने वाली रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित तमाम केंद्रीय मंत्रिमंडल और जानी.मानी हस्तियां शामिल होंगी।
JP-Nadda
बता दें कि हरीश नड्डा की शादी (Marriage) जयपुर के राजमहल पैलेस में संपन्न हुई। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री हरीश चौधरी, बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी सांसद दीया कुमारी जैसी हस्तियां शामिल हुईं।
JP-Nadda
बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को हरीश और रिद्धि की शादी की रिसेप्शन में प्रीतिभोज रखा गया है। दोपहर 12:30 बजे से समारोह नड्डा निवास पर शुरू होगा, जिसमें हिमाचल और बिलासपुर के स्थानीय रिश्तेदार-परिचित और बीजेपी नेता शामिल होंगे और वर बधू को आशीर्वाद देंगे। बता दें कि जेपी जेपी नड्डा ने अपने दोनों बेटों की शादी राजस्थान में ही की है। इससे पहले फरवरी 2020 में जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची से पुष्कर में गुलाब बाग पैलेस में हिमाचली और राजस्थानी रीति-रिवाज से शादी हुई थी।
- Advertisement -