-
Advertisement
60 साल की उम्र में गोविंदा दोबारा बने दूल्हा! माधुरी सहित ये दिग्गज रहे मौजूद
Dance Deewane: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) के डांस और एक्टिंग के आज भी करोड़ों दीवाने (Fans) हैं। एक्टर कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, हालांकि उन्हें उनकी पत्नी के साथ कुछ रियलिटी शो में बतौर गेस्ट देखा जाता है। वहीं, इन दिनों टीवी पर ‘डांस दीवाने सीजन 4’ (Dance Deewane 4) के सेट पर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता संग पहुंचे थे। इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जज कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में गोविंदा 60 साल की उम्र में फिर दूल्हा (Groom) बने हैं। उन्होंने डांस दीवाने के सेट पर अपनी पत्नी को दोबारा वरमाला पहनाई है। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘गोविंदा जी, आपकी शादी कब हुई पता ही नहीं चला’
डांस दीवाने के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित कहती हैं कि ‘गोविंदा जी, आपकी शादी कब हुई पता ही नहीं चला। इस बात पर गोविंदा की पत्नी सुनीता अफसोस जताते हुए कहती हैं कि हमारे पास शादी का कोई फोटो नहीं है। इस पर माधुरी कहती हैं फोटो नहीं है तो कोई बात नहीं, डांस दीवाने का परिवार है, दूल्हा-दुल्हन भी हैं तो आज हम आपकी वरमाला कराएंगें।’
गोविंदा और सुनीता ने एक-दूसरे को पहनाई वरमाला
इसके बाद डांस दीवाने की टीम के साथ माधुरी दीक्षित गोविंदा के हाथों में वरमाला देती हैं और सुनील शेट्टी सुनीता के हाथों में वरमाला देते हैं। इसके बाद मजाकिया अंदाज में सुनीता अपने पति गोविंदा को पिंकी डार्लिंग कहते हुए वरमाला पहनाती हैं। बाद में दोनों खूब डांस भी करते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।