- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीचर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। महिला टीचर 22 सितंबर को स्कूल आई हुई थी और इससे अगले दिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सेनेटाइज करवाया गया है,साथ ही उनके संपर्क में आए चार अन्य टीचर क्वारटाइन करवाए गए। वहीं, सीएमओ डॉ. अर्चना सोनी का कहना है कि महिला टीचर स्कूल पहुंची थी लेकिन किसी छात्र के संपर्क में नहीं आई है। याद रहे कि प्रदेश में 22 सितंबर को स्कूल खुलने के बाद यह टीचर स्कूल आई थी लेकिन उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। इस दौरान स्कूल आए 50 फीसदी स्टाफ के चार सदस्य पॉजिटिव महिला टीचर के संपर्क में आए हैं। तबीयत खराब होने के कारण महिला टीचर ने 23 सितंबर को कोरोना टेस्ट करवाया। इससे अगले दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोनाकाल में प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद किसी टीचर के संक्रमित होने का यह पहला मामला है। जानकारी के अनुसार महिला टीचर अपने संक्रमति पति के संपर्क में आने के बाद संक्रमति हुई हैं।
- Advertisement -