-
Advertisement
बड़ा ऐलान: चुनावी बेला में LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती
नई दिल्ली। आगामी अक्टूबर-नवंबर में चार बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election in 4 Big States) और त्योहारों के सीजन (Festive Season) को देखते हुए केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कमी की है। लेकिन इसका फायदा सभी को नहीं, केवल उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) के लाभार्थियों को ही मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दाम में कमी को मंजूरी दी गई है।
हालांकि दाम में कटौती का सबसे बड़ा कारण यह है कि जब कच्चे माल के भाव बढ़े तो कीमतें बढ़ाई गईं, लेकिन जब भाव घटे तो कीमतें घटाई नहीं गईं। वैसे भी काफी दिनों से दामों में कोई कटौती नहीं हुई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को 200 रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। उन्हें पहले से ही सब्सिडी के रूप में 200 रुपये मिल रहे हैं। इस तरह अब उनके खाते में 400 रुपये की सब्सिडी आएगी।
यह भी पढ़े:‘इंडिया’ के संयोजक के लिए नीतीश ने बढ़ाया मल्लिकार्जुन खरगे का नाम
7,680 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन मिलने के बाद इस श्रेणी में कुल 10 करोड़ 35 लाख कस्टमर्स हो जाएंगे। ठाकुर ने कहा कि अप्रैल 2020 से अप्रैल 2022 तक दुनिया भर में एलपीजी का दाम तिगुना हुआ। लेकिन भारत में इसकी कीमत सिर्फ 35 फीसदी बढ़ी। सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को मदद की। इस निर्णय से एलपीजी के 33 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा। यह फैसला आज से ही लागू हो जाएगा। इससे इस वित्त वर्ष में 7,680 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।