-
Advertisement
आधार से लेकर UPI तक सभी ऑनलाइन सर्विस मिलेंगी एक जगह- ऐसा है कुछ नया प्लान
Govt New Portal Will Be Launched: नेशनल डेस्क। देश की सरकार द्वारा डिजिटल युग में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। अब केंद्र सरकार एक नया यूनिफाइड पोर्टल (New Unified Portal) लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए पोर्टल से लोगों को एक ही जगह सभी डिजिटल सेवाएं (Digital Services) उपलब्ध होंगी। आधार से लेकर यूपीआई तक सभी ऑनलाइन सर्विस एक ही जगह मिलने से लोगों को काफी फायदा होगा। ऐसे में उन्हें डिजिटल सर्विस के लिए अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल नहीं करना होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार द्वारा नए पोर्टल के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने इस नए पोर्टल पर काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मंत्रालय द्वारा सभी विभागों के साथ मिलकर इस पोर्टल को तैयार किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए डिजिटल पब्लिक संरचना को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े:ITR Filing 2024: कब कर पाएंगे फॉर्म 16 डाउनलोड, ये रहा बड़ा अपडेट- पढ़े पूरा प्रोसेस
आम लोगों को होगी आसानी
मौजूदा समय में लोगों को सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ लेने के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी भी आती है। ज्यादातर गांव में हालात काफी खराब हैं। वहां पर बहुत से लोग सरकारी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए साइबर कैफे की ओर रुख करते हैं, जहां उन्हें भारी खर्चा करना पड़ता है। ऐसे में सरकार के इस कदम से आम लोगों को काफी आसानी होगी, उन्हें सरकारी सेवाओं के लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं रहेगी।