-
Advertisement
स्पेशल ओलंपिक में कांस्य जीतकर लौटे सूरज का जोरदार स्वागत
सुंदरनगर। जर्मनी में आयोजित स्पेशल ओलंपिक खेलों (Special Olympic Games) में कांस्य पदक लेकर लौटे भारतीय बॉलीबाल टीम के खिलाड़ी (Indian Volleyball Player ) सूरज और कोच अमन का यहां स्पेशल ओलंपिक मंडी के अध्यक्ष जगदीश राणा ने जोरदार स्वागत किया। साकार संस्था के संस्थापक महेश शर्मा ने बताया कि साकार स्कूल की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि है। इसका श्रेय संस्था के चीफ पैटर्न इंजीनियर अम्बा प्रसाद, डॉ रमेश सेन, राजा ठाकुर, एनएस खरबंदा, हेम सिंह ठाकुर बीबी कौशल, होशियार सिंह व सुंदरनगर की प्रबुद्ध जनता को जाता है। यह कामयाबी सूरज की नहीं बल्कि उन सब सहयोगियों की है, जो अपनी खून पसीने की कमाई को स्वेच्छा से दान करते है। संस्था के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता व सुनील कुमार ने इस अंतराष्ट्रीय खेल आयोजन पर विशेष ओलंपिक संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिका नड्डा और उनके कोच व टीम सदस्यों का आभार जताया है।