-
Advertisement

J&K: CRPF जवानों को निशाना बनाकर किया ग्रेनेड अटैक, दो लोग घायल
Last Updated on January 8, 2020 by Deepak
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया जिसमें दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। पुलिस और सेना ने सयुंक्त अभियान चलाकर आतंकियों (Terrorists) की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: JNU स्टूडेंट्स के सपोर्ट में आने पर ट्रोल हुईं दीपिका, वायरल हो रहा राहुल की तारीफ़ वाला वीडियो
बताया जा रहा है हजरतबल के पास हबक क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ (CRPF) की सड़क सुरक्षा पार्टी आतंकियों ने ये हमला किया। बताया जा रहा है कि कश्मीर यूनिवर्सिटी के अंदर से जवानों को निशाना बनाते हुए ये अटैक किया गया था लेकिन निशाना चूक जाने से दो नागरिक इसकी चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया जा चुका है।