-
Advertisement

पंडित के कारण दूल्हा आ गया Corona की चपेट में, ये था पूरा मामला
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने भी लोगों से वायरस से बचाव के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं लेकिन, इस सब के बाद भी कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यहां शादी में मंत्र पढ़ने गए एक पंडित के कारण दूल्हा कोरोना की चपेट में आ गया। जबकि, दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब दुल्हन को एहतियातन के तौर पर वापिस उसके मायके भेज दिया गया है। वहीं, दूल्हे का भाई भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा का ऑफ रोड व्हीकल Roxor है Jeep की नकल; अमेरिका में Ban की गई
दूल्हा-दुल्हन के लिए घर पर रखी थी कथा
मामला भोपाल (Bhopal) के गोविंदपुरा (Govindpura) का है। यहां के बिजली कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की शादी हाल ही में हुई है। परिवार ने शादी के समय जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया था। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के लिए घर में कथा रखी गई इसमें जो पंडित के लिए आया था वह कोरोना संक्रमित था। ऐसे में उससे यह वायरस दूल्हा में भी आ गया। हालांकि, कथा के अगले ही दिन पंडित के कोरोना पॉजिटिव आने की बात सामने आई। ऐसे में दूल्हे के परिवार का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें दूल्हा और उसका भाई पॉजिटिव आए लेकिन दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई। दूल्हे और उसके भाई का ईलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वीकेंड पर Punjab में रहेगा संपूर्ण Lock Down, बॉर्डर भी होंगे सील
भोपाल में कोरोना का कुल आंकड़ा हुआ 2144
भोपाल में कोरोना के कुल आंकड़े की बात करें तो शनिवार को यहां 51 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2144 हो गई है। इनमें से 69 की मौत हो गई है। इसके अलावा अभी तक 1454 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अन्य मरीज का अस्पताल, होम आइसोलेशन और क्वारैंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है।