-
Advertisement
अब मिलेगा ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस, ये कर्मचारी उठा पाएंगे सुविधा का लाभ
ये भी पढ़ें-कंपनी अपने कर्मियों के लिए तलाशती है लाइफ पार्टनर, शादी होते ही बढ़ती है सैलरी
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की तरफ से ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस (Group Medical Insurance) देने की योजना आज यानी 15 मई, 2022 से शुरू कर दी गई है। ये सुविधा कर्मचारियों को देशभर के अस्पतालों में बड़े नेटवर्क में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश से दी गई है। कर्मचारी इस इंश्योरेंस पॉलिसी का इस्तेमाल किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में कर सकते हैं।
एयरलाइन के अनुसार, ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस की ये सुविधा देश में मौजूद परमानेंट और फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों और उनके परिवार को मिलेगी। ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस में एक कर्मचारी का 7.5 लाख रुपए का सम इंश्योर्ड होगा, जिसमें एक परिवार के सात सदस्य यानी माता-पिता, पति-पत्नी और बच्चे शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा टाटा ने पिछले दिनों एयर इंडिया के कर्मचारियों को शेयर होल्डर बनने का मौका देने की बात कही थी। अब एयरलाइन की तरफ से कर्मचारियों को स्टॉक ऑप्शन (ESOP) दिया जाएगा यानी कर्मचारी कंपनी के शेयर होल्डर बन सकेंगे।