-
Advertisement
#Bali बोले- Panchayat Election में लोकतंत्र की नींव कमजोर करने का रचा षड्यंत्र
कांगड़ा। पूर्व मंत्री जीएस बाली (Former Minister GS Bali) ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार और राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) की कार्यप्रणाली पर से सवाल उठाएं हैं। कांगड़ा में मीडिया से बातचीत में जीएस बाली ने कहा कि इन चुनाव के दौरान कमीशन ने ठीक ढंग से काम नहीं किया। लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा गया है। किसी भी पर्ची में नहीं मेंशन किया गया कि कौन सी पर्ची किसकी है, जिस वजह से लोगों के वोट खराब हुए हैं। हम चाहते हैं इलेक्शन कमीशन इन सब बातों पर ग़ौर फरमाए ताकि आगे ऐसा ना हो।
यह भी पढ़ें: Panchayat Pradhan के बाद अब हलेड़कलां जिला परिषद मतगणना में विवाद, री-काउंटिंग शुरू
इसके साथ ही पहली बार एक व्यक्ति का जीतना और दूसरी बार री-काउंटिंग में दूसरे का जीतना एक बड़ा सवाल है।
उन्होंने कहा कि सरकार और इलेक्शन कमीशन को इसमें काम करने की आवश्यकता है। अधिकारियों और कर्मचारियों का रोल इसमें बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा है। ये इलेक्शन लोकतंत्र का मजाक बनकर रह गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जिला परिषद और बीडीसी (BDC) भी कांग्रेस की हैं। बीजेपी (BJP) को इस इलेक्शन में पूरी तरह से मुंह की खाना पड़ी है। सरकार के विघटन की शुरूआत हो चुकी है।हमें सबसे ज्यादा जरूरत है प्रोसेस को ठीक करने की। लोगों के आज काम नहीं हो रहे, कानून व्यवस्था खराब है, बेरोजगारी बढ़ रही है। वह हिमाचल की जनता से आह्वान करते हैं कि कोरोना (Corona) खत्म होने के बाद सड़कों पर उतरें और सरकार से सवाल करें।
पंकज कुमार की जीएस बाली ने दी बधाई
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने जिला परिषद पंकज कुमार को बड़ी जीत हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने 6000 मतों से जीत हासिल की है। जीएस बाली ने कहा कि पंकज कुमार को आज वह डबल बधाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले पंकज कुमार को यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने की भी बधाई देता हूं और आज जिला परिषद की भी। वह पंकज कुमार को सलाह देता हैं कि वे गरीब लोगों का ध्यान रखें, जिन्होंने जिताया है।