- Advertisement -
ऊना। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते प्रदेश में करीब चार माह से जिम बंद हैं। जिससे जिम संचालकों (Gym operator) को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी के चलते बुधवार को जिम एसोसिएशन ऊना ने जिला मुख्यालय पर डीसी (DC) संदीप कुमार को ज्ञापन सौंप कर जिम सेंटर्स को खोलने की मांग की है। जिम एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह की अगुवाई में डीसी को सौंपे ज्ञापन में जिम संचालकों ने कहा कि प्रशासन किसी भी प्रकार से रास्ता निकाल कर जिम सेंटर्स खुलवाए। जिम से जुड़े सभी सदस्य कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय उनका कमाई का कोई साधन नहीं रह गया है। उल्टा उन्हें जिम सेंटर के किराए तक भरने पड़ रहे हैं। यदि सेंटर ही नहीं खुलेगा तो जिम संचालक किराया कहां से भरेंगे। वहीं, इन जिलों में संचालकों के साथ ट्रेनरों का भी रोजगार जुड़ा हुआ है। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि सभी संचालक जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार ही जिम सेंटर्स को खोलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा, सरकार द्वारा बताए गए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन होगा। नियमों का पालन ना पाए जाने पर प्रशासन को जिम सेंटर्स को बंद करवा दें। उन्होंने डीसी संदीप कुमार से गुहार लगाई है कि इन सेंट्रल को खोलने के आदेश पारित किए जाएंए ताकि जिन संचालकों के साथ यहां काम कर रहे ट्रेनर अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें।
- Advertisement -