-
Advertisement
कांगड़ा में बाल कटवाने को अभी करना होगा हफ्ते भर का इंतजार, Stamp Vendors दो दिन खुलेंगे
धर्मशाला। लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) के बीच जिला कांगडा (Kangra) में डॉक्यूमेंट राइटर, स्टांप वेंडर, नोटरी सुबह दस से दो बजे तक सोमवार व गुरुवार को अपनी सेवाएं दे सकेंगे। रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार भी सेवाएं देंगे। निजी व सरकारी निर्माण कार्य चलते रहेंगे, इसमें कोई रोक नहीं है। सैलून (Sallon) संचालकों को ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है, उसके बाद ही सैलून खुल सकेंगे। इन्हें खुलने में एक सप्ताह और लग सकता है। यह जानकारी बुधवार को डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश प्रजापति ने धर्मशाला में मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि जिला में सैलून संचालकों के लिए प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। प्रशिक्षण के लिए उन्हें श्रम विभाग से संपर्क करना होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल को कोरोना का डंक, कांगड़ा में 6 नए Positive, एक ही दिन में 11 का आंकड़ा
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह तक प्रशिक्षित सैलून संचालक अपनी दुकानें (Shop) खोल सकेंगे। यानी किसी को भी बाल कटवाने के लिए अभी एक हफ्ता और इंतजार करना होगा। राकेश प्रजापति ने बताया कि स्टेडियम खोलने की भी तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से भयभीत ना हों, बैजनाथ में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) चल रहा है, जबकि डाढ और फतेहपुर के केंद्रों को भी सुचारू करने की तैयारी की जा रही है। वहीं कर्फ्यू ढील (Curfew relaxed) के बारे में उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में पहले की ही तरह दुकानें सुबह सात बजे से दो बजे तक खुलेंगीं। इसमें कोई अतिरिक्त ढील नहीं दी गई है। इस दौरान जिला के भीतर किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी, जबकि एक जिला से दूसरे जिला को जाने के लिए कर्फ्यू पास लेना अनिवार्य होगा।