-
Advertisement
राहुल गांधी के समर्थन में परसों से कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President MP Pratibha Singh) ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में पार्टी सोमवार से प्रदेशभर में हल्ला बोल (Halla Bol) आंदोलन शुरू करेगी। कांग्रेस हाईकमान के आह्वान पर राहुल गांधी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ देशभर में कांग्रेस सोमवार से हल्ला बोल आंदोलन शुरू कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता जल्द बाजी में सरकार के दबाव में रद्द की गई है।
शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
प्रतिभा सिंह ने बीजेपी (BJP) की आलोचना करते हुए कहा है कि लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवाना बीजेपी की छोटी मानसिकता और जनादेश का अपमान है। उन्होंने कहा कि सूरत कोर्ट में मानहानि के फैसले के खिलाफ कांग्रेस शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। पूरे देश की कांग्रेस राहुल गांधी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी का कोई भी षड्यंत्र राहुल गांधी के भारत बचाओ व संविधान बचाओ के संकल्प को कमजोर नही सकता।
अडानी मामले से ध्यान हटाने के लिए राहुल को किया बाहर
प्रतिभा सिंह ने बीजेपी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा है कि वह ना तो देश की आवाज दवा सकते है और ना ही कांग्रेस की। उन्होंने कहा कि देश बीजेपी के अलोकतांत्रिक व तानाशाही रवैये को देख रहा हैं। उन्होंने कहा है कि अडानी मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी को सदन में बोलने से रोकने के लिए उन्हें संसद से बाहर किया गया है पर कांग्रेस उनकी आवाज और इस मामले की जेपीसी जांच (JPC Probe) की मांग और भी प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय सहन नहीं करेगी।