-
Advertisement
हादसे का शिकार हुई HRTC तकनीकी खराबी था कारण कौन लेगा जिम्मेदारी !
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बसों के साथ हादसों का दौर लगातार जारी है और अब ताजा मामले में हमीरपुर से दियोटसिद्ध जाने वाली एचआरटीसी की बस बाड़ी फोरलेन संपर्क मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । हादसे में सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. जबकि चालक को ज्यादा चोटें आने पर उसे एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया . गनीमत यह रही कि बस पेड़ से टकराई, नहीं तो बस खाई में जा गिरती और कोई बड़ा हादसा हो जाता । बता दें कि बस में तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा पेश आया है .