-
Advertisement
Hamirpur | Breaking | Himachal |
हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत बाड़ी के अंतर्गत आने वाले डुग्घ गांव का प्रतिनिधिमंडल डीसी हमीरपुर से मिला है। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से गुहार लगाई है कि डुग्घ गांव में हमीरपुर के एक व्यक्ति द्वारा सूअर फार्म खोला गया है। इस सूअर फार्म की गंदगी को सरेआम खुले में फेंका जा रहा है। यहीं नही इस फॉर्म में सूअरों को काटने का काम भी किया जाता है। जिसके चलते गांव में बदबू फैल गई है। जहां पर बेस्ट मटीरियल फेंका जाता हैए वहां साथ में एक नाला भी बहता है। जिसके चलते गंदा पानी पेयजल परियोजनाओं में मिल रहा है। जिससे महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस फॉर्म को बंद किया जाए।