-
Advertisement
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर Hamirpur कांग्रेस ने सरकार को चेताया
हमीरपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) ने भोटा अस्पताल में बाहरी जिलों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patients) को दाखिल करने पर विरोध जताया है। जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) हमीरपुर ने यहां तक की संघर्ष का रास्ता अपनाने की भी धमकी दे डाली है। डीसीसी हमीरपुर में डीसी हमीरपुर के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को इस बाबत एक ज्ञापन भी भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर (Hamirpur) अध्यक्ष राजेंद्र जार, पीसीसी सदस्य सुरेश कुमार, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, पीसीसी सदस्य दीपक शर्मा, महासचिव पीसीसी सुमित शर्मा, पीसीसी सचिव बलविंद्र सिंह बबलू और कमल पठानिया ने कहा है कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से जूझ रहा है। हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है।
यह भी पढ़ें: Una: कर्फ्यू आदेशों के उल्लंघन पर नपे तीन, मारपीट मामले में 3 पर Case
प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन तथा हमीरपुर की जनता की जागरूकता के कारण इस जिला में कोरोना वायरस प्रवेश नहीं कर पाया है। लेकिन दुर्भाग्यवश जिला में भोटा के एक अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल (Covid-19 Hospital) अधिसूचित किया गया है। इसमें प्रदेश के अन्य जिलों में आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए यहां लाया गया है। इसके प्रति हमीरपुर की जनता में भारी रोष व्याप्त है। हमीरपुर जिला जो अब तक इस महामारी से अछूता था। वहीं भोटा में आइसोलेशन केंद्र के खुलने से तथा कोरोना वायरस के आवागमन से इस बीमारी के फैलने से भयभीत है। इस ज्ञापन के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर प्रदेश सकरार से यह मांग करती है कि सरकार यह फैसला ले कि कोरोना वायरस पीड़ितों को एक जिला से दूसरे जिला में स्थानांतरित ना किया जाए, ताकि कोरोना वायरस से अछूते क्षेत्रों में इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के कार्यकर्ता जनता के सहयोग से जिला के लोगों के व्यापक जनहित में संघर्ष का रास्ता अपनाने पर मजबूर हो जाएगी।