-
Advertisement
बेटी के 18वें बर्थडे पर पिता का गिफ्ट- चांद पर जमीन का टुकड़ा
हमीरपुर। हिमाचल प्रदश के हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर निवासी एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया को 18वें जन्मदिवस चांद पर जमीन (Purchased Land on Moon) खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस आठ अगस्त को है। अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी ले चुके है।
बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाह में उन्होंने चांद पर 8 कनाल जमीन खरीदी है। खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भी लॉस एंजेलिस की इंटरनेशनल लुनर लैंड अथॉरिटी (International Lunar Land Authority) की तरफ से भेजे गए हैं।
चंडीगढ़ में पढ़ती है तनीशा
अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा चंडीगढ़ (Chandigarh) में जमा दो की पढ़ाई के बाद कोचिंग ले रही हैं। तनीशा अपने पिता से यह गिफ्ट पाकर काफी खुश हैं। एडवोकेट अमित शर्मा का कहना है कि बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाहत से उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का निर्णय लिया। इस निर्णय को लेने के पीछे उनका लक्ष्य यही था कि उनकी बेटी उनके तोहफे को याद रखे। अमित का कहना है कि छोटी बेटी के जन्मदिन पर उन्होंने अपने शरीर के आठ अंग दान करने का निर्णय लिया था।