-
Advertisement
हमीरपुर पुलिस ने बिजड़ी बाजार में लाखों की हेरोइन के साथ पकड़े तीन लोग
हमीरपुर। हिमाचल पुलिस ( Himachal Police) लगातार नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। कुल्लू व मंडी में नशा तस्करों को गिरफ्तार करने बाद आज हमीरपुर पुलिस ( Hamirpur police) ने लाखों की हेरोइन के साथ हमीरपुर, कुल्लू व मंडी (Hamirpur, Mandi, kulu) के तीन लोगों को गिरफ्तार ( Attest) किया है। इस सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Kullu : 1 किलो 164 ग्राम चरस के साथ पतलीकूहल में पकड़ा युवक
हमीरपुर पुलिस ने बिजड़ी बाजार में नाके के दौरान विवेक शर्मा( 28) पुत्र राजपाल निवासी , धबीरी ,घोडी-धबीरी हमीरपुर,मनोज कुमार( 33) पुत्र हस्त वीर बहादुर निवासी कसोल , कुल्लु केशव राम( 39) पुत्र पृतु राम निवासी भमसोई , पनारसा, मण्डी के कब्जे से 128 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना बडसर में मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है। इन तीनों से बरामद की गई हेरोइन की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये तक है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 25 लाख से अधिक है। एसपी हमीरपुर कार्तिकेय गोकुल चंद्रेन ने बताया कि तीन को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से 128 ग्राम हेरोइन जब्त कर ली है।