-
Advertisement
hamirpur/Shahid/army
हमीरपुर जिले के देई का नोण पंचायत के पनियाला गांव निवासी भारतीय सेना के जवान नायक सुशील कुमार की पार्थिव देह आज उनके पैतृक घर पहुंची। जैसे ही तिरंगे में लिपटी शहीद की पार्थिव देह को गांव में लाया गया ताे हर तरफ मातम पसर गया। सुशील कुमार का निधन ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गया था। सुशील कुमार 13वीं रेजिमेंट में बतौर नायक तैनात थे और वर्तमान में सहजाबाद में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान सुबह उन्हें अचानक चक्कर आया और उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। शहीद जवान का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया
