-
Advertisement
हमीरपुर में सासन के ग्रामीणों ने जाम किया एनएच, सड़क पर रखी महिला की डेड बॉडी ,आरोपी के नाबालिग होने के सबूत मांग रहे
Himachal News: हमीरपुर की सासन पंचायत में रविवार सुबह उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया और मृत महिला की डेड बॉडी सड़क के बीच में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि जिस युवक पर महिला के साथ गलत काम का आरोप है, उसके नाबालिग होने के सबूत सार्वजनिक किए जाएं, तभी महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस प्रदर्शन में महिला का दिव्यांग बेटा भी शामिल है।
यातायात पूरी तरह ठप हो गया
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की उम्र को लेकर संदेह है और वे चाहते हैं कि प्रशासन उसकी वास्तविक उम्र के दस्तावेज पेश करे। लोगों ने हाईवे पर बैठकर जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। महिला का शव शनिवार देर रात पीजीआई चंडीगढ़ से गांव लाया गया था, जिसके बाद रविवार सुबह से ही ग्रामीण विरोध में उतर आए।
स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और भीड़ को शांत करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है और वे महिला को न्याय दिलाने की मांग पर डटे हैं। स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।
अशोक राणा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
