-
Advertisement
हमीरपुर के युवक की बंगाल में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने मांगा न्याय
Himachal News: हिमाचल के जिला हमीरपुर निवासी युवक की पश्चिम बंगाल की एक निजी यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। करीब दस दिन पहले हुई इस घटना को लेकर मृतक के परिवर और सोहारी पंचायत के ग्रामीणों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
निजी यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था युवक
युवक पश्चिम बंगाल में एक निजी यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। लेकिन युवक की यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक युवक की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की पुलिस उन्हें सहयोग नहीं कर रही थी। जिसके तहत उन्होंने युवक के मौत के कारणों की सही जांच हो। इसके लिए एसपी हमीरपुर भगत सिंह से मुलाकात की है और ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी ऑफिस हमीरपुर पहुंचे परिजन
वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सुहारी पंचायत के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसको लेकर परिजनों सहित और ग्रामीणों के साथ मिलकर एसपी ऑफिस हमीरपुर पहुंचे हैं और न्याय की गुहार लगाई है। वहीं सोहारी पंचायत के प्रधान परमजीत उर्फ बाबी ने बताया कि उनके गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पश्चिम बंगाल में एक निजी यूनिवर्सिटी में मौत हुई थी। जिसको लेकर उन्होंने एसपी हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाई है।
अशोक राणा
