-
Advertisement
अपंग पति की गुहार, 20 लाख की नगदी और गहने लेकर फरार हुई पत्नी को ढूंढ दो सरकार
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में दो बच्चों की मां अपने अपंग पति (Handicapped Husband) को छोड़कर घर से भाग गई है। यही नहीं महिला अपने साथ मकान के निर्माण के लिए रखी 15 लाख की नगदी और करीब 5 लाख के सोने के गहने भी साथ ले गई है। घटना हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र में 12 तारीख की है। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस थाना में भी की थी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिसके चलते महिला का अपंग पति अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी लुटने से खासा परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत पट्टा की रहने वाली 18 साल और 14 साल के दो बेटों की मां अपने पति को छोड़कर घर से भाग गई। पीड़ित पति प्रताप सिंह ने बताया कि वर्षों पहले उसकी टांग व पीठ का ऑप्रेशन हुआ था। वह बद्दी में एक फैक्टरी में काम करता था। लेकिन पिछले दिनों लगे लॉकडाउन के बाद वह घर पर ही है।
यह भी पढ़ें: चोरी का सामान ले जा रहे थे, #Kullu में नाके पर पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ्तार एक फरार
उसने बताया कि उसकी पत्नी (Wife) अपने दोनों बेटों और सास ससुर के साथ घर पर ही रहती थी। पीड़ित के अनुसार उसने घर के निर्माण के लिए करीब 15 लाख की राशि बैंक से निकालकर घर में रखी थी, लेकिन 12 तारीख को उसकी पत्नी गले में दर्द की बात कहते हुए दवाई लेने बाजार गई और वापस नहीं लौटी। शाम तक जब वह घर नहीं आई तो उसके फोन पर संपर्क किया तो फोन भी बंद आया। जब अलमारी देखी गई तो वहां पर नगदी गायब थी। वहीं नगदी के साथ रखे करीब 5 लाख के गहने और बैंक की पास बुकें भी गायब थीं। पीड़ित के अनुसार सभी जगह तलाश करने के बाद आखिरकार पुलिस थाना भोरंज में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई गई। लेकिन आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित के अनुसार वर्तमान में उनके पास जेब खर्च के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं क्योंकि घर में पैसों इत्यादि का हिसाब उसकी पत्नी ही रखती थी 15 लाख की राशि भी उसने ही बैंक से निकाली थी और 18 साल की पूरी की पूरी कमाई को लेकर फरार हो गई है। पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द उसकी पत्नी और उसकी जिंदगी भर की जमापूंजी को उसे लौटाने की गुहार लगाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page