-
Advertisement

पहलवान ऐसा सामने वाला दोबारा अखाड़े में उतरने की सोचेगा भी नहीं-देखें Video
Viral Video : कुश्ती के अखाड़े में यूं तो कई मुकाबले आपने भी देखें होंगे,लेकिन एक मुकाबला ऐसा हुआ जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर भी हैरान है। दरअसल अखाड़े में हुआ ही कुछ ऐसा,सामने वाले की चरखी बना डाली दिव्यांग पहलवान ने। दिव्यांग पहलवान (Handicapped Wrestler) रिंग में अपने पैरों की कमी को भूलकर इतनी फुर्ती से लड़ता है कि देखने वालों की आँखें फटी रह गईं। पहलवान का जोश देखते ही बनता है, उसने विरोधी को चारों खाने चित कर दिया, और लोग बोल रहे हैं कि ऐसा जज्बा (Such Passion) कहीं नहीं देखा।
“अपने आप को सिकंदर मत समझना क्योंकि हर कोई मुट्ठी खोल के गया हैं यहाँ से… pic.twitter.com/LKParqc0SG
— yadav Prabhakar (@PrabhakarK52134) March 4, 2025
वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ दिख रहा है कि दिव्यांग पहलवान सामने वाले से जरा भी नहीं डरता है, वो उसे पकड़ता है, घुमाता है और एकदम से पटक देता है। उसकी ताकत और तकनीक इतनी शानदार थी कि सामने वाला समझ ही नहीं पाया कि क्या हुआ। लोग हैरान हैं कि जिसके पास शारीरिक कमी है, वो इतनी हिम्मत और स्किल कैसे दिखा सकता है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, अपने आप को सिकंदर मत समझना। वीडियो को @PrabhakarK52134 नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है।
देखकर रोंगटे खड़े हो गए
वीडियो देखते ही यूजर (Users) ने कमेंट्स की बौछार कर दी। कोई बोला, भाई ने साबित कर दिया कि हिम्मत से बड़ा कुछ नहीं, तो किसी ने लिखाए दिव्यांग होकर भी सिकंदर (Sikandar) को हराया, कमाल है,एक यूजर ने कहा, ये देखकर रोंगटे खड़े हो गए, क्या पटखनी दी।
-पंकज शर्मा