-
Advertisement
हरीश मर्डर केस; ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग
कुल्लू जिला की गड़सा घाटी के सोंढाधार में 28 वर्षीय हरीश मर्डर मामले (Harish Murder Case) में ग्रामीणों ने शुक्रवार के दिन कुल्लू (Kullu) जिला मुख्यालय ऐतिहासिक रथ मैदान से लेकर DC ऑफिस तक रोष रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) को ज्ञापन भेजकर आरोपियों के खिलाफ फांसी (Hanging) की सजा की मांग की।
अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत का पुलिस पर आरोप
इस प्रदर्शन में मंझली पंचायत के प्रधान, उप प्रधान और पंचायत (Panchayat) के महिला-पुरुषों ने भाग लिया। मृतक के पिता केहर सिंह ने कहा कि बेटा हरीश चन्द्र दशहरा उत्सव से घर लौट रहा था कि 4 युवकों ने उसे मार दिया। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उधर, देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बने। उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया है कि जिस हथियार से युवक पर बार किया गया है उसे अभी तक पुलिस जांच में सामने नहीं लाया गया है।
यह भी पढ़े:नगर परिषद ऊना ऑफिस में हाथापाई; लात-घूंसे बरसे और कपड़े तक फाड़ डाले