-
Advertisement
चोरी-छिपे क्रॉस किया Una का बॉर्डर, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
ऊना। पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग धारा 144 का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिला ऊना (Una) का बॉर्डर चोरी-छिपे क्रॉस करने पर हरोली पुलिस (Haroli police) ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें एक व्यक्ति हरोली के दुलैहड़ का है, जबकि दो उपमंडल अंब के हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
जानकारी के मुताबिक शादी लाल निवासी दुलैहड़ पंजाब में हलवाई का काम करता था, जो कि दो व्यक्ति जिंदल कुमार निवासी बढेड़ा राजपूतां व जीतराम निवासी ओयल के साथ मंगलवार देर शाम चोरी छिपे जिला ऊना का बॉर्डर क्रॉस कर दुलैहड़ पहुंच गया। किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी हरोली अनिल ने की है।