-
Advertisement
Haryana: Covid-19 के नए मामलों में एक दिन की सर्वाधिक बढ़ोतरी, कुल केस हुए 2356
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार शाम तक कोरोना के 265 नए मामले दर्ज हुए जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं सूबे में कुल मामलों की संख्या 2356 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम-903, फरीदाबाद-392 हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 44.78% हो गई।
पिछले 10 दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुरी हो गई
सोमवार को सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 129, सिरसा में 28, फरीदाबाद में 25, रोहतक में 14, सोनीपत व हिसार में 13-13, कैथल व पलवल में 11-11, भिवानी में 5, झज्जर, फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र में 4-4 तथा नूंह व जींद में 2-2 संक्रमित मिले। इसके साथ ही पलवल से 3 और पानीपत तथा सिरसा से 2-2 मरीज ठीक होकर घर लौटे।
यह भी पढ़ें: अम्फान के बाद मंडराया ‘निसर्ग’ का खतरा: गुजरात में NDRF की 11, महाराष्ट्र में 10 टीमें तैनात
बता दें कि हरियाणा में पिछले 10 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुरी हो गई, लेकिन मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 121779 पर पहुंच गया है, जिसमें से 114792 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4631 का इंतजार है। प्रत्येक 10 लाख पर संदिग्धों की जांच का आंकड़ा बढ़कर 4804 पर पहुंच गया है।
यहां जानें सूबे के किस जिले से कितने नए मामले आए सामने
अमेरिका से लौटे 21 कोरोना पॉजिटिव के साथ गुड़गांव में 903, फरीदाबाद में 392, सोनीपत में 212, झज्जर में 101, नूंह में 72, अंबाला में 54, पलवल में 70, पानीपत में 69, पंचकूला में 27, जींद में 29, करनाल में 52, रोहतक में 45, महेंद्रगढ़ में 41, रेवाड़ी में 23, सिरसा में 43, फतेहाबाद में 19, यमुनानगर में 9, हिसार में 53, कुरुक्षेत्र में 35, भिवानी में 38, कैथल में 29, चरखी-दादरी में 21 संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।