-
Advertisement
हरियाणा: Covid-19 संक्रमण के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक बढ़ोतरी, कुल Case हुए 2652
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार शाम तक कोरोना के 296 नए मामले (160-गुरुग्राम, 45-रोहतक, फरीदाबाद-26, सोनीपत-21) दर्ज हुए जो लगातार दूसरे दिन नए मामलों की सर्वाधिक बढ़ोतरी है। अब कुल केस 2652 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 23 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम-1063, फरीदाबाद-418 से हैं और इससे ठीक होने की दर घटकर 40.31% हो गई। कोरोना रोगियों की संख्या में जो यह अचानक वृद्धि आई है, उसके पीछे निजी लैब संचालकों द्वारा डाटा छुपाना है।
यह भी पढ़ें: White House के बाहर प्रदर्शन पर भड़के Trump ने चेताया – हालात जल्द काबू नहीं हुए तो भेजेंगे सेना
सीएम ने खुद बताई निजी लैब संचालकों की गलती
निजी लैब संचालकों द्वारा हाल के ही कुछ दिनों में पॉजिटिव लोगों को डाटा स्वास्थ्य विभाग के साथ शेयर किया गया है। इस कारण रोगियों की संख्या में यह वृद्धि देखी गई है। यह जानकारी मंगलवार को डिजिटल माध्यम से प्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने दी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सरकार पूरी तरह से सर्तक है, स्थिति पर सरकार का पूर्ण नियंत्रण है। ऐसे हालात में किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है। सीएम ने कहा कि हाल ही के दिनों में रोगियों की संख्या में जो वृद्धि हुई है। उसका एक कारण तो निजी लैबों द्वारा दिया गया डाटा है।
यह भी पढ़ें: Corona in India – हर रोज सामने आ रहे 8 हजार से अधिक मामले, 2 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा
देश के अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है हरियाणा
सीएम ने कहा कि निजी लैबों में भी बहुत से टेस्ट हुए थे, इन लैबों से इन दिनों डाटा प्राप्त हुआ है, इस कारण यह संख्या अधिक दिखाई दे रही है। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार कोरोना के खिलाफ जंग छेड़े हुए है, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा में अपने पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा कम पॉजिटिव केस हैं। इसका एक मात्र कारण यह है कि सरकार ने समय रहते ही सुरक्षात्मक कदम उठाया है। इसलिए अपने पड़ोसी राज्यों तथा देश के अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में हरियाणा है।