-
Advertisement
#Lockdown में नौकरी गंवाने वालों को तीन महीने का आधा वेतन दे रहा #ESIC
चंडीगढ़। हरियाणा में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को राज्य बीमा निगम (ESI) तीन महीने का आधा वेतन देगा। अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana) के तहत ईएसआइसी (ESIC) द्वारा लागू की गई यह योजना लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वाले कर्मियों के लिए होगी। हरियाणा में अब तक 557 कर्मचारियों ने इस योजना के तहत आवेदन किए हैं, जिनमें से मात्र 265 आवेदन ही विभागीय जांच में दुरुस्त पाए गए हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने बांटे 18.95 लाख रुपये
265 आवेदनों में से भी 147 लाभार्थियों को राज्य बीमा निगम की ओर से 18 लाख 95 हजार 279 रुपये का भुगतान किया गया है। इसके तहत कर्मचारियों को तीन माह के आधे वेतन के बराबर की राशि जारी की गई है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से जारी की गई इस योजना से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। इसके तहत ऐसे कर्मचारियों को ईएसआइसी तीन माह के आधे वेतन के बराबर राशि देगा। लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वाले कर्मचारी उसी राज्य में आवेदन कर सकते हैं जहां वह नौकरी कर रहे थे। यानी प्रभावित कर्मचारी अपने गृह प्रदेश स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालय से इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए बहुत ही कम संख्या में कर्मचारी आगे आ रहे हैं।