-
Advertisement
नूंह में कल ब्रजमंडल यात्रा को परमिशन नहीं; बजरंग दल और VHP अड़े
चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार 28 अगस्त को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) को परमिशन नहीं दी गई है। राज्य के CM मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि नूंह में 1 महीने पहले ही हिंसक घटना हुई है। आगे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में पूजा अर्चना करना सबका अधिकार है। उन्हें श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए।
CM ने कहा कि हमने लोगों से अपील भी की है कि यात्रा न कर सभी अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना करें। सुरक्षा रखना सरकार का दायित्व है। लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, यह सरकार की कोशिश है। इससे पहले प्रशासन भी यात्रा को परमिशन से इनकार कर चुका है। नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट 28 अगस्त तक बंद किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े:नूंह में VHP के ऐलान के बाद इंटरनेट फिर बंद, बल्क SMS भी ठप
बजरंग दल और VHP ने बदली रणनीति
इस बीच, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने जलाभिषेक यात्रा को लेकर रणनीति बदल ली है। अब प्रदेश के हर जिले में यात्रा निकाली जाएगी। इनमें नूंह (Nuh) भी शामिल है। नूंह के नल्हड़ में भारी संख्या में पहुंचने के बजाय हर जिले में लोग निर्धारित स्थल पर शामिल होंगे। नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर CM मनोहर लाल ने DGP शत्रुजीत कपूर को बुलाया है। उनके साथ CID के चीफ एडीजीपी आलोक मित्तल भी हैं। तीनों के बीच नूंह में मौजूदा हालातों और यात्रा निकलने की सूरत में खुफिया इनपुट को लेकर चर्चा की जा रही है।
पिछली बार 31 जुलाई की हिंसा के दौरान पुलिस और CID के बीच तालमेल को लेकर सवाल खड़े हुए थे। CID के एक इंस्पेक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसा की संभावना का इनपुट भेजा था। हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कोई इनपुट नहीं मिला। इसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को इस मामले की जांच के भी आदेश दिए। इससे पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने 5 राज्यों के साथ मीटिंग कर सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी रखने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर डेली मॉनिटरिंग करने के निर्देश हरियाणा पुलिस को दिए हैं।