-
Advertisement
Haryana: 27 जुलाई से खुलेंगे School, 1 जुलाई से 26 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियां घोषित
चंडीगढ़। देश भर में रोजाना ही नया रिकॉर्ड बना रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के बीच हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला फैसला किया है। दरअसल यहां पर 27 जुलाई से छात्र छात्राओं के लिए स्कूलों (School) को खोलने की इजाजत मिल गई है। इसकी साथ ही सरकार ने 1 जुलाई से 26 जुलाई तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां (Summer Vacation) घोषित कर दी है। इस संबंध में हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम एक पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा सरकार की तरफ से सूबे के सभी कॉलेजों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: 100 % सवारियों के साथ दौड़ेंगी HRTC की बसें, बस शर्त ये रख दी है
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
बता दें कि हरियाणा के सभी स्कूल व कॉलेज जनता कर्फ्यू के बाद से बंद है। कोरोना की वजह से केंद्र सरकार के आदेश के बाद सभी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी को बंद रखा गया है। प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई। हरियाणा सरकार ने एजुकेशन चैनल पर भी स्कूलों से जुड़े पाठ्यक्रम का प्रसारण किया है। इसके साथ-साथ एजुकेशन एप्लीकेशन भी बनाया गया है, जिसमें विद्यार्थियों के पाठ्क्रम से जुड़ा कंटेंट डाला गया है। शिक्षा विभाग ने भले ही स्कूल खोलने का फैसला ले लिया हो, लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों से अभी ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा। बेशक हरियाणा में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है, लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 338 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। 470 मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए। रिकवरी रेट बढ़कर 68.55 प्रतिशत हो गया है, जबकि संक्रमण की दर 5.63 प्रतिशत है। हरियाणा में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 14548 हो गई है। इसमें से 9972 मरीज ठीक हो गए हैं।