-
Advertisement
नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हाटी समुदाय का बवाल, किया बहिष्कार
शिमला (संजू)। जनजातीय विकास विभाग के मंत्री जगत सिंह नेगी (Tribal Development Minister Jagat Singh Negi) की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में हाटियों (Hatti Community) ने जमकर बवाल काटा। केंद्रीय हाटी समिति के पदाधिकारियों ने ST स्टेटस (ST Status) की मांग करते हुए SC समुदाय के पक्ष पर ऐतराज जताते हुए विरोध में नारेबाजी की।राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक का मकसद ही सभी पक्षों की राय जानना था। इसमें SC समुदाय ने जहां अपना पक्ष रखा तो ओबीसी समुदाय (OBC Community) ने भी राय जाहिर की। सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र (Giripar Area Of Sirmour) के हाटी समुदाय ने SC समुदाय के तर्क पर आपत्ति जताई। इसको लेकर बैठक में तनातनी हो गई। बाद में हाटी समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। विरोध स्वरूप वे बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले गए।
मसले को लटकाने, भटकाने का आरोप
हाटी विकास मंच शिमला के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र की मोदी सरकार ने गिरिपार के हाटी समुदाय को 70 सालों बाद उनका हक दिया है, लेकिन प्रदेश सरकार मे कुछ षड़यंत्रकारी इस मुद्दे को बार-बार लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम कर रहे हैं। सरकार कानून को लागू करने में कतई गंभीर नहीं है। बैठक में उन लोगों को भी बुलाया गया था जो हितधारक (Stakeholders) हैं ही नहीं। इनकी वजह से बैठक में हंगामा हुआ। केंद्रीय हाटी समिति समाज को जोड़ने में भरोसा रखती है, न कि तोड़ने में।
अब सब्र का बांध टूटने लगा है
वहीं केंद्रीय हाटी समुदाय के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल ने कहा कि गिरिपार में बसने वाले हाटी समुदाय के लोगों का सब्र का बांध टूटने लगा है। कानून लागू न होने से समुदाय में आक्रोश और बढ़ गया है।
केंद्र से स्पष्टीकरण के बाद ही फैसला होगा
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार ने हाटी समुदाय को ST दर्जा देने के मसले पर केंद्र सरकार से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण (Clarification) मांगा है। सितंबर महीने में केंद्र को पत्र लिखा गया था। अभी तक उसका जवाब नहीं आया। अब दोबारा केंद्र को रिमाइंडर (Reminder) भेजा गया है। केंद्र जब स्पष्टीकरण देगा, तब सरकार फैसला लेगी। जहां तक हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय सर्टिफिकेट (ST Certificate) देने की बात है, उस पर लॉ विभाग से भी राय मांगी है। कुछ लोगों ने बैठक का बायकॉट (Boycott) किया। केंद्र से जवाब आने के बाद सरकार इस दिशा में आगामी निर्णय लेगी।
यह भी पढ़े:ठंड में ठिठुरे ABVP स्टूडेंट्स ने अंगीठी लेकर HPU के खिलाफ खोला मोर्चा
सरकार टकराव नहीं चाहती: हर्षवर्धन
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि एससी वर्ग के लोगों ने जब अपनी बात रखी तो हाटी समुदाय के लोग बैठक से उठकर चले गए। मैं गिरिपार के सभी लोगों को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि इस मसले का जल्द समाधान निकाला जाएगा। मैं केंद्रीय कानून मंत्री से समय लूंगा और उनसे इस पर जल्द स्थिति स्पष्ट करने की मांग करूंगा, ताकि यह विवाद न हों। सरकार किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहती। हम शांतिपूर्ण तरीके से इस मामले को सुलझाना चाहते हैं।