-
Advertisement
सतौन में हाटी युवाओं ने तोड़ा अनशन, सरकार को एक माह का अल्टीमेटम
एचके पंडित/पांवटा साहिब। हाटी समुदाय (Hatti Community) को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे युवाओं ने सोमवार को सतौन में अनशन (Fast) तोड़ दिया। हालांकि अनशनकारियों ने हिमाचल सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम (Ultimatum) देते हुए कहा कि अगर इस समय-सीमा तक हाटी समुदाय को जनजाति का प्रमाण पत्र (ST Certificate) नहीं दिया गया तो आंदोलन सड़कों पर उतरेगा।
ये युवा अनशनकारी शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में रविवार से 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे थे। केंद्रीय हाटी समिति के सदस्यों ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। सतौन युवा मंडल के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने कहा कि पांच दशक से लंबित मांग को केंद्र सरकार (Central Govt) ने दोनों सदनों से पास करवाकर प्रदेश सरकार को भेजा है, लेकिन प्रदेश सरकार बेवजह मामला लटका रही है।
नहीं मिल रहा है आरक्षण का लाभ
उन्होंने कहा कि इससे युवा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओ में आरक्षित वर्ग (Reserved Category) से भाग लेने के अधिकार से वंचित हो रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय हाटी समिति (Central Hatti Committee) के वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। इसके बाद केंद्रीय हाटी समिति और समुदाय के युवाओं ने सतौन बाजार में रैली भी निकाली।