-
Advertisement
ऑफिस में भी बनाए संबंध, जनसंख्या बढ़ाने के लिए रूस का अजीबो-गरीब फरमान
Have Sex In The Office Too Russia Govt: यूक्रेन के साथ जंग लड रहे रूस ने घटती आबादी के बीच अब अजीबो-गरीब फरमान जारी करते हुए ऑफिस में भी सेक्स (Have Sex In The Office Too Russia) करने को कहा है। रूस इस वक्त लगातार घटती आबादी और बच्चों के पैदा होने की दर में भारी गिरावट का सामना कर रहा है। इसी बीच एक विवादित कदम उठाते हुए रूस ने अपने नागरिकों से देश की घटती जन्म दर को बढ़ाने के लिए काम के ब्रेक का उपयोग सेक्स करने के लिए करने की अपील की है।
लंच और कॉफी के टाइम का उपयोग सेक्स संबंध बनाने के लिए करें
रूस के हेल्थ मिनिस्टर डॉ येवगेनी शेस्टोपालोव (Russia’s Health Minister Dr. Yevgeny Shestopalov) ने ऑफिस जाने वालों को सलाह दी कि वे लंच और कॉफी के टाइम का उपयोग सेक्स संबंध बनाने के लिए करें। शेस्टोपालोव का बयान रूस की प्रजनन दर के 2.1 की पिछली दर से गिरकर लगभग 1.5 बच्चे प्रति महिला हो जाने के बाद सामने आया है। यह समस्या यूक्रेन (Ukraine) से जंग के कारण और भी बदतर हो गई है, जिसके कारण युवा रूसी देश से पलायन कर रहे हैं।