-
Advertisement
Video: ऑर्डर देने से भड़के कांस्टेबल ने दरोगा को डंडों से पीटा, हुआ सस्पेंड
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के शहर सीतापुर (Sitapur) में लॉकडाउन के दौरान एक सिपाही द्वारा लाठी से दारोगा को पीटने (Beaten) का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया गया कि यहां पर एक दारोगा-दीवान में आपस में भिड़ंत हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की। वहीं दीवान ने दारोगा को डंडा भी मारा। इस मामले में आरोपी सिपाही पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बतौर रिपोर्ट्स, सिपाही रामआसरे और दारोगा रमेश चौहान की आरएमपी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान आपस में कहासुनी हो गई थी।
यह भी पढ़ें: अब Mask लगाकर भी अनलॉक कर सकेंगे स्मार्टफोन, फॉलो करें ये Step
https://twitter.com/scribe_prashant/status/1252568434300215297
आरोप है कि दिवान दारोगा का ऑर्डर अनसुना कर कुर्सी पर आराम कर रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। लम्हों भर में चौराहे पर दोनों के मध्य झगड़ा शुरू हो गया। शहर कोतवाल अंबर सिंह की मानें तो सिपाही राम आसरे यादव ने झगड़ा करते हुए दो-तीन डंडे दरोगा रमेश चौहान को मार दिए। जिससे उन्हें चोट भी आई है। वहीं दूसरी तरफ हेड कांस्टेबल रामासरे का आरोप है कि दारोगा रमेश सिंह चौहान आए और गालियां देने लगे। जिसका हमने विरोध किया तो बोले हम आपको उठाकर पटक देंगे। वे हाथापाई को बढ़े तो हमने भी डंडा मारा। फिर हमारे पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाकर कोतवाल की जीप पर जबरन अस्पताल ले गए और वहां हमारा मेडिकल कराया। दोपहर को सीओ ने हमें जीआइसी चौराहे पर ड्यूटी करने को भेज दिया है। सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर हमें दंडित किया है।