-
Advertisement
पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गगरेट। हिमाचल-पंजाब सीमा (Himachal Punjab Border) के मरवाड़ी बैरियर पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार (Head Constable Vijay Kumar) की सोमवार रात मौत हो गई। विजय कुमार देर रात ड्यूटी देने के बाद बैरियर पर बने अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह देर तक दरवाजा न खोलने पर जब साथियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो विजय कुमार मृत अवस्था मे मिले। पुलिस कर्मचारियों ने सारे मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी।
52 वर्ष के थे विजय कुमार
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच (Police Probing The Cause Of Death) कर रही है। विजय कुमार 52 वर्ष के थे और पिछले करीब दो साल से दौलतपुर चौकी में ही तैनात थे। उनकी मौत पर गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा, एसडीपीओ अम्ब और एसपी ऊना अर्जित सेन ने दुख प्रकट किया है।